Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

 

Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

कर के बेचैन मुझे फिर मेरा हाल ना पूछा,
उसने नजरे फेर ली मैंने भी सवाल ना पूछा!!

 

 जिनका इश्क सच्चा हो, वो कब फरियाद करते है,
होठों पर खामोशी रखते हैं, और दिल से याद करते हैं।

 

 मैं और कितना आऊं तेरी तरफ़ ,
तू
  है कि आसमां हुआ जाता हैं..

  Wedding Card Design | शादी कार्ड डिजाईन Download CDR File

 हालात कह रहे हैं मुलाकात नहीं मुमकिन,
 उम्मीद कह रही है थोड़ा इंतज़ार कर।

 

 मिलने से भी अजीज है मिलने की आरजू,
 है वस्ल से भी जियादा मजा इंतज़ार में।

Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

 

 ना जन्नत में, ना ख्यालों में,  ना ही किसी ख़ज़ाने में,
सुकून दिल को मिलता है हमें तुमसे नज़रें मिलाने में।

 

 नही पता मुझे कैसे वो रूह में उतर गए,
वो अच्छे लगे थे मुझे और फिर लगते चले गए...!!

 

 कभी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
 मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं।

 

 कभी यूँ भी हो कि बाज़ी पलट जाए सारी,
 उसे याद सताए मेरी और मैं सुकून से सो जाऊं।

 

Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

 दुनियां के सामने अकड़ कर चलने वाला लड़का
अपने पसंदीदा स्त्री के सामने झुक जाता है

 

 लिख के रखा है मैंने तुम्हें किताबों जैसा,
तुम मेरे बाद भी दुनियां में पढ़ें जाओगे..!!

9x4 Hindi Wedding Card Design #50 Download CDR File

 घाट का एक खामोश पत्थर हूँ मैं,
मैंने नदी के हजार नखरे देखे है

 

काश तू भी बन जाये तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आयें।

 

Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

जरूरी हो गया है मुस्कुराते रहना,
लोग दर्द मै देखकर सवाल बहुत करते है

 

जब पूछता है कोई हमसे कि कहां है वो??
 हम रखते हैं अपने दिल पे हाथ.. और कहते है यहां है वो...!

 

सुकून देता है मुझे तेरा खैरियत से दिखना
 क्या फर्क पड़ता है तू मेरा है या किसी और का

 

किसी तितली ने डस लिया था मुझे ,
अब मेरी खैरियत पूछने सांप आते हैं...

 

"उसके चले जाने के बाद" फिर हमने "मोहब्बत" नहीं की
 "छोटी सी जिंदगी है" साहब किस किसको "आजमाते"

 

Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

अजीब सी बेताबी है तेरे बिना,
रह भी लेते है और रहा भी नही जाता

 

बहुत जरुरी नही हूँ मैं मगर मेरे बगैर
कोई कमी सी जरुर रहेगी

8x5 Color Wedding Card Design Editable with MS word and CDR

सब तारीफ़ कर रहे थे, अपने-अपने यार की
मैंने नींद का बहाना करके, महफ़िल छोड़ आया

 

कभी जिंदगी एक पल में गुजर जाती है
कभी जिंदगी का एक पल नहीं गुजरता

 

इतना क्यों सिखाए जा रही हो जिंदगी
हमें कौन से सदिया गुजारनी है यहां

 

वो सारी रात निहारते हैं मुझे

पता नहीं वो सोते कब हैं

 

क्या कहूं क्या खूबसूरत तुम लगती हो,
जब माथे पे बिंदी लगा के तुम संवरती हो

 

बहुत करीब आकर बिछड़े है हम
बिल्कुल दिसंबर और जनवरी की तरह

 

वो जिन लराजते हुए लबों से पूछ रहे थे मेरी तबीयत
इस बीमार को और बीमार होने का दिल कर रहा था

 

Two line Best Love Sayari | Two line best love shayari in hindi

लम्हों में क़ैद कर दे जो सदियों की चाहतें,
 हसरत रही कि ऐसा कोई अपना तलबगार हो।

 

हज़ारों गम हैं, खुलासा कौन करे
मुस्कुरा देते हैं, तमाशा कौन करे


8x5 Hindi Wedding Card Design | शादी कार्ड डिजाईन Download CDR File

Post a Comment

Previous Next

نموذج الاتصال